Breaking News

जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें- डॉ. सौम्या झा

जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें- डॉ. सौम्या झा
टोंक, 18 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी अधिकारी एवं कार्मिक परिवादियों की समस्याओं का गंभीरता एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने बताया कि हर माह ग्राम पंचायत, उपखंड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने माह के तीसरे गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 170 परिवादियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होकर जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अपनी समस्याओं के मौके पर ही समाधान होने पर परिवादियों ने राज्य सरकार और प्रशासन का आभार प्रकट किया।
टोंक शहर से आए हीरा चौक के भैरूलाल ने पेयजल सप्लाई नहीं होने के कारण हो रही परेशानी को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसी तरह तहसील निवाई के गोपाल बिहारी ने फर्जी पट्टे जारी करने संबंधी शिकायत की। ग्राम अरनियामाल के प्रदीप जाट ने अतिक्रमण हटाने तथा लादूलाल ने विद्युत लाइन हटाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। बिचपुड़ी निवासी हनुमान ने खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने की गुहार लगाई
टांेक के ग्राम नूरपुरा खेड़ा निवासी गिर्राज ने रास्ता खुलवाने, ग्राम कुरेड़ी के कजोड़ ने चारागाह से अतिक्रमण हटाने एवं ग्राम बमोर के सुखदेव एवं नयागांव के रंगलाल ने पीएम आवास बनवाने का प्रार्थना पत्र दिया। टोंक शहर के बनवारी ने पट्टा चाहने, ग्राम उस्मानपुरा की प्रहलादी देवी एवं तहसील दूनी के ग्राम चारनेट निवासी महावीर ने बिजली बिल माफ करने की गुहार लगाई। नोरंगपुरा की रामप्यारी ने नामातंरण खोलने, तहसील उनियारा के ग्राम बिंजारी निवासी हनुमान एवं ग्राम घाड़ के रहने वाले तुलसीराम ने पत्थरगढ़ी करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।
जनसुनवई में उनियारा के ग्राम रूपवास से आए छोटू लाल ने पीने का पानी नहीं आने, चतरपुरा की फूला देवी ने नल कनेक्शन दिलवाने, मोटूका की सूरजा ने पेंशन चालू करने, तहसील निवाई के ग्राम सींदड़ा के कमलेश मीणा ने सहायता राशि दिलवाने एवं दत्तवास के विष्णु शर्मा ने टीए भुगतान के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। कृषक धन्नालाल ने कृषि कनेक्शन शीघ्र जारी की बात कही। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त, जलदाय, राजस्व विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आये एक-एक प्रकरणों को जिला कलेक्टर ने ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को परिवादियों की परेशानी का स्थायी समाधान करने के लिए निर्देशित किया। विद्युत एवं पानी की शिकायतों के संबंध में जिला कलेक्टर ने विद्युत एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया।
जनसुनवाई में एडीएम सुरेश चौधरी, एडीएम बीसलपुर हरिताभ आदित्य, सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं जावेद अली, उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, सहायक कलेक्टर अनिता खटीक, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश डाबरिया, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक सरोज मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हीरा लाल जाट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने जनसुनवाई में आए प्रकरणों के बारे में ली जानकारी
राज्य के मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत जिला स्तरीय जनसुनवाई में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। उन्होंने जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा से जनसुनवाई में आए प्रकरणों की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएं, ताकि उन्हें बार-बार अधिकारियों के पास अपनी समस्याओं को लेकर नहीं जाना पड़े।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …