
Chief Editor
जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की मॉनिटरिंग से आमजन को मिल रही है राहत
टोंक, 12 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा लोगों की समस्याओं की नियमित मॉनिटरिंग कर उन्हें राहत प्रदान कर रही है। जिले के लोगों को बिजली, पानी, चिकित्सा, सड़क, वर्षा ऋतु में जल भराव, साफ-सफाई समेत अन्य परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं पर त्वरित राहत देने के निर्देश दिए है। अधिकारी भी लोगों की समस्याओं का शीघ्र निदान कर रहे है।
अधिकारियों की तत्परता से लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान
जिला कलेक्टर के निर्देश एवं जिले के अधिकारियों एवं कार्मिकों की तत्परता से आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है। टोंक शहर के हाउसिंग बोर्ड एवं सरपंच कॉलोनी में फॉल्ट आने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित होने पर विद्युत विभाग की मेंटेनेंस टीम ने पिलर बॉक्स की मरम्मत करके विद्युत सप्लाई बहाल की। तहसील टोंक के ग्राम मेहंदवास में पाइप लाइन लीकेज होने पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा अगले दिन लिकेज पेयजल लाइन को ठीक कर दिया गया है। वर्तमान में ग्रामीणों को सुचारू रूप से शुद्ध पेयजल मिल रहा है।
नगर पालिका दूनी के अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि पशुचिकित्सालय दूनी में गंदगी की शिकायत मिलने पर मौके पर ही साफ-सफाई करवाई गई। ग्राम आकोड़िया में पेयजल संकट के निराकरण के लिए जल जीवन मिशन के तहत सितंबर 2024 सभी कार्यों को पूर्ण किये जाने है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि ग्राम आकोड़िया का वीटीसी मिलान कार्य पूर्ण कर पूर्व में निर्मित जलाशय से सिंगल वॉल्व ऑपरेट कर जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में पेयजल सप्लाई नियमित होगी।
उपखंड अधिकारी पीपलू कपिल शर्मा के निर्देश पर पंचायत समिति द्वारा कचरे के कारण बंद हुई नालियों की सफाई की गई। क्षेत्र में गंदे पानी की शिकायत प्राप्त होने पर जलदाय विभाग द्वारा तत्काल जांच कर टूटी हुई पेयजल पाईप लाईन की मरम्मत करवाकर लोगों को शुद्ध पेयजल सप्लाई हो रही है। जंवाली मालीपुरा सड़क पर जूलीफ्लोरा के कारण हादसे होने की संभावना को देखते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जंगल सफाई का कार्य कर ग्रामीणों को राहत दी गई। साथ ही, ग्राम चौगाई से बोरखंडीकलां एवं मालीपुरा से जंवाली एवं मोहम्मद नगर में सड़क के दोनों और उगे जूलीफ्लोरा की सफाई का कार्य करवाकर ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी को दूर किया गया। इसी प्रकार ग्राम रानोली की सरदारपुरा ढाणी के दो पक्षों में समझाइश नहीं होने पर जेसीबी मशीन से अस्थाई रूप से पानी की निकासी की गई है।
तहसील मालपुरा में लोगों की पेयजल की समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग की ओर से अजमेर रोड़ पर 1 पीएसपी स्थापित कर पेयजल आपूर्ति की गई। इसके साथ ही, कॉलोनी में नवीन पेयजल लाइन बिछाने एवं नवीन टंकी निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का कार्य प्रक्रियाधीन है। मालपुरा के ग्राम पचेवर के ग्रामीणों ने आए दिन टूटती पेयजल पाईप लाईन को लेकर जलदाय विभाग को शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को ठीक कर पचेवर सहित ग्राम आंवड़ा में पेयजल सप्लाई सुचारू की।
उपखंड उनियारा के ग्राम कचरावता में पानी की निकासी रोकने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार नगरफोर्ट द्वारा 6 फीट चौड़ा रास्ता खुदवाकर पानी की निकासी सुचारू कर ग्रामीणों की शिकायत का निस्तारण किया। उनियारा के ग्राम सोप के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जलदाय विभाग द्वारा खराब हैंडपंप को सही ठीक करवाकर छात्र-छात्राओं को पानी पीने के लिए हो रही परेशानी को दूर किया। क्षेत्र के ग्राम पलाई में प्लास्टिक की थेलियों एवं कचरें को हटवाकर बरसाती पानी की निकासी सुचारू रूप से करवाकर लोगो को पानी भरने की समस्या से निजात मिली। उनियारा उपखंड के गणित्या ढाणी से हुक्मपुरा नहर तक बनी क्षतिग्रस्त सड़क गारंटी अवधि में होने से संवदेक द्वारा पेचवर्क कार्य करवाकर सड़क को आवागमन के लिए सुगम किया गया। खोहल्या ग्राम पंचायत पर सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरतने की ग्रामीणों की शिकायत पर सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड अलीगढ़ के अधिशाषी अभियंता ने संवेदक को मापदंडों के अनुसार कार्य करने के लिए पाबंद किया।
तहसील देवली के ग्राम राजमहल में स्थित आयुर्वेद औषधालय में चिकित्सा स्टॉफ द्वारा मंगलवार एवं बुधवार को रोगियों का उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही, कचरे के कारण बंद हुए बरसाती नाले एवं नालियों की ग्राम पंचायत द्वारा श्रमिक एवं जेसीबी मशीन से सफाई की गई। तहसील निवाई के ग्राम बहड़ में जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई नाली को पूरी तरह से लेवल ट्रेसिंग कर वाहनों का आवागमन सुगम कर वाहन चालकों की परेशानी को दूर किया।