Breaking News

श्रीराम चौधरी बने पूर्व सैनिक संस्थान के अध्यक्ष

श्रीराम चौधरी बने पूर्व सैनिक संस्थान के अध्यक्ष

मालपुरा (टोंक)। पूर्व सैनिक आदर्श कल्याण संस्थान मालपुरा की बैठक रविवार को शहीद स्मारक मालपुरा में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। संरक्षक कैप्टन सूरजमल गुर्जर सूबेदार शिवजी राम जाट, अध्यक्ष श्री राम चौधरी मालपुरा, उपाध्यक्ष नंद सिंह खंगारोत, सचिव गिरिराज पुरी, कोषाध्यक्ष कैप्टन रामनारायण गुर्जर, संगठन मंत्री रामलाल फौजी, मीडिया प्रभारी गिरिराज खटीक, सलाहकार मंत्री रामलाल जांगिड़, खेल प्रभारी अब्दुल रऊफ को बनाया गया। सभी नवीन पदाधिकारी का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। यह नवीन कार्यकारिणी 1 सितंबर 2024 से प्रभावी होगी।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …