Breaking News

सफाई से संबंधित शिकायत भी दर्ज करा सकते है आमजन

डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए वार्ड वाइज ड्यूटी तय
सफाई से संबंधित शिकायत भी दर्ज करा सकते है आमजन
टोंक, 4 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा बारिश के मौसम में साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त ममता नागर को निर्देश दिए है कि इस मौसम में डोर टू डोर कचरा संग्रहण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएं। इसी के तहत आयुक्त ने सफाई व्यवस्था से संबंधित शिकायत कॉल सेंटर भी स्थापित किया है। इसके दूरभाष नंबर 01432-245246 है। साथ ही, टोंक शहर के वार्ड वाइज डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाड़ी के वाहन चालक व जमादार के मोबाईल नंबर भी जारी किए है। इस पर वार्ड के पार्षद एवं आमजन संबंधित जमादार को कचरा संग्रहण के लिए कह सकते है।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 37,34,36 एवं 52 में जमादार सोनू व गुलाब मोबाईल नंबर 9667615540 एवं वाहन चालक सुमित मोबाईल नंबर 8955858873 डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य करेंगे। इसी तरह वार्ड संख्या 31,32,33 एवं 35 में जमादार सोन व गुलाब (9667615540) एवं वाहन चालक जफर अली (6350169316), वार्ड नंबर 26,27 एवं 28 में जमादार अजय वर्मा (9549099414) एवं वाहन चालक सरफराज (9351514476), वार्ड नंबर 59,60,58 एवं 57 में जमादार लड्डू लाल (7568972108) एवं वाहन चालक वसीम (8005623114) वार्ड नंबर 18,19,20 एवं 21 में जमादार कन्हैया लाल (7737323561) एवं वाहन चालक राजेश (9667052954), वार्ड नंबर 30,39 एवं 40 में जमादार प्रेमचंद टोपिया (9251122363) एवं वाहन चालक अनवर (7737001593), वार्ड नंबर 1,2,7 एवं 8 में जमादार दिनेश कुमार (9024924411) एवं वाहन चालक रामनिवास (9660963774) डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य करेंगे।
आयुक्त ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर 50,51,38 एवं 41 में जमादार राजेंद्र कुमार (8306892650) एवं वाहन चालक समीर (7689087251), वार्ड नंबर 22,23,24 एवं 25 में जमादार नवल (7734935870) एवं वाहन चालक फैसल (7737904409), वार्ड नंबर 9,10,11 एवं 45 में जमादार अर्जुन व रामलाल (8114420017) एवं वाहन चालक मज्जू (9214457453), वार्ड नंबर 53 एवं 54 में जमादार हनुमान सिसोदिया (9982985708) एवं वाहन चालक जमील (7665877272), वार्ड नंबर 13,14,15 एवं 6 में जमादार विजय व मुन्ना (9214475826) एवं वाहन चालक समीर (9214828495) डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य करेंगे।
इसी तरह वार्ड नंबर 3,4,5 एवं 17 में जमादार पवन नाहर (8107819303) एवं वाहन चालक जमील (7348405960), वार्ड नंबर 43,44,12 एवं 42 में जमादार रामअवतार (9928747463) एवं वाहन चालक मजहर (9261709985), वार्ड नंबर 46,47 एवं 48 में जमादार कन्हैया लाल (7737323561) एवं वाहन चालक नईम भाई (9261155941), वार्ड नंबर 55 एवं 56 में जमादार हनुमान सिसोदिया (9982985708) एवं वाहन चालक गोपाल (8104825384), वार्ड नंबर 57 एवं 49 में जमादार लड्डू लाल (7568972108) एवं वाहन चालक लक्की (9928731369) डोर टू डोर कचरा संग्रहण करेंगे।
इसके साथ ही, वार्ड नंबर 16 एवं 29 में जमादार प्रेमचंद व अजय (9549099414) एवं वाहन चालक कपिल (9887161154) घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य करेंगे। आयुक्त ममता नागर ने बताया कि वाहन चालक शंकर (8949778783) एवं रिजवान (9251167730) दोनों कचरा पात्र को लिफ्ट करने का कार्य करेंगे

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …