
Chief Editor
जिला कलेक्टर सौम्या झा ने रात्रि चौपाल में किया जनसमस्याओं का समाधान
टोंक, 4 जुलाई। मालपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत डिग्गी में बुधवार रात जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। रात्रि चौपाल में बिजली, चिकित्सा, पानी, शिक्षा, सड़क समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को बताया।
ग्रामीणों ने रोडवेज परिवहन सेवा को लेकर शिकायत करते हुए बताया कि राजस्थान की धार्मिक नगरी डिग्गी कल्याण जी में राजस्थान रोडवेज के बस चालक बसों को नुक्कड़ चौराहे से डिग्गी बस स्टैंड में नहीं लाते हैं। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस पर जिला कलेक्टर ने समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। पानी को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रघुनाथपुरा में 15 दिन से पानी की सप्लाई नहीं है तथा गांव इस्लामपुरा में आए दिन पाइपलाइन टूट जाने से पानी नहीं आता है। प्रार्थी सीताराम रैगर ने बताया कि उसने डेढ़ साल से नल कनेक्शन का पैसा जमा कर दिया परंतु उसके घर में अब तक नल कनेक्शन नहीं लगा है। पाइपलाइन से गंदा पानी आने , डिग्गी कस्बे की बागर की ढाणी में पानी नहीं आने सहित कई जल समस्याओं की शिकायतों को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से फरियाद लगाई। इस पर जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत तथा मुख्य बाजार में अतिक्रमण, चारागाह पर कब्जा डिग्गी कस्बे में पार्किंग की समस्या, रास्तों के अतिक्रमण को लेकर भी ग्रामीणों ने ज्ञापन दिए। जिला कलेक्टर ने मालपुरा के कार्यवाहक एसडीएम कपिल शर्मा एवं तहसीलदार मालपुरा राहुल पारीक को निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जाए। ग्रामीणों के द्वारा बिजली समस्या को लेकर शिकायत की गई की, बिजली कटौती, डीपी पॉवर सप्लाई कम होने, अघोषित बिजली कटौती की जाती है जिससे गर्मी में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर जल्द समस्या का हल करने के लिए कहा।
गाड़िया लौहार एवं भील जाति सहित बीपीएल आवास स्वीकृत ना होने को लेकर भी ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 2023 में सर्वे किए बिना ही उनके स्वीकृत आवास को निरस्त कर दिया। इसके कारण वह आजतक कच्चे घरों में रहने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में उनके घरों में पानी एवं बरसाती नाले को लेकर जल समस्या का भारी संकट है। उन्होंने स्वीकृत किए गए आवास एवं वरियता क्रम को फिर से जांच करने के लिए सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया को कहा। जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिग्गी नायब तहसीलदार सूरज बैरवा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।