Breaking News

सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार चिकित्सालय के कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने में सार्थक साबित होगा- डॉ. अकमल

सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार चिकित्सालय के कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने में सार्थक साबित होगा- डॉ. अकमल

यूनानी चिकित्सालय बग्गी खाना के दो कर्मचारियों को माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार से सम्मानित किया
टोंक, 3 जुलाई। यूनानी चिकित्सालय बग्गी खाना टोंक के नव नियुक्त चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मोहम्मद अकमल ने चिकित्सालय में नवाचार करते हुए कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के लिए हर माह एंप्लॉय ऑफ द मंथ अवार्ड योजना शुरू की है, जिसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रभारी ने चिकित्सालय के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों का चयन कर उन्हें सम्मानित कर पुरस्कार देना शुरू किया है। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मोहम्मद अकमल ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा दिए गए आदेशों की पालना करने, चिकित्सालय में समय पर आने वाले तथा रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार एवं दिए गए कार्य को समय पर करने वाले कर्मचारियों का चयन कर हर माह एम्प्लाई ऑफ द मंथ चुना जाएगा। उन्होंने बताया कि माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने एवं उनके कार्य करने की क्षमता को और अधिक सार्थक साबित होगा। उन्होंने सम्मानित हुए कर्मचारी कंपाउंडर सुनील कुमार शर्मा एवं चिकित्सालय सहायक हंसराज महावर की सराहना करते हुए कहा सम्मान पाकर इनमें कार्य करने के प्रति और अधिक सकारात्मक क्षमता का विकास होगा। उन्होंने बताया कि जून माह से यह नवाचार शुरू किया है, ताकि कर्मचारी अपनी विशेष ऊर्जा के साथ काम करें।
सम्मानित हुए कार्मिकों से अन्य कर्मचारी निराश नहीं हो, मेहनत के साथ अपना कार्य संपादित करें डॉ. नाजिया
इस अवसर पर यूनानी चिकित्सालय की पूर्व प्रभारी एवं मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. नाजिया शमशाद ने पुरस्कार से सम्मानित हुए कार्मिक सुनील कुमार शर्मा एवं हंसराज महावर के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, सम्मानित हुए कार्मिकों से चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी निराश नहीं हो, बल्कि इनसे प्रेरणा लेकर एक नई ऊर्जा, लगन एवं मेहनत के साथ अपना कार्य समय पर संपादित करें।
उन्होंनेे चिकित्सालय के कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी कार्मिक पूरी सत्यनिष्ठा और लगन से काम करता है, उसके सार्थक परिणाम सामने आते है। साथ ही, यदि उसे थोड़ा सा सम्मान मिल जाए तो वह कार्मिक अधिक ऊर्जा के साथ अपना कार्य संपादित करता है और अपने कार्य स्थल पर नए आयाम स्थापित करता है। पूर्व प्रभारी एवं उप प्राचार्य डॉ. नाजिया ने बताया कि चिकित्सालय प्रभारी द्वारा इन पुरस्कारों का उद्देश्य चिकित्सालय में उत्कृष्ट कर्मचारियों को पहचान दिलाना और कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है।
कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रो. सरफराज अहमद ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद तारिक बरकाती, डॉ. अशरफ अली बेग, डॉ. सुरैया सिद्दीकी, डॉ. जीशान अली समेत पैरामेडीकल स्टॉफ की अदीबा जुबेरी, जाहिदा सलमा, अमरीन, फायजा सुल्ताना, फैज खान, मोहम्मद आसिम, रिजवान, दीप्ति, सुनील शर्मा, दयाराम चौपडा, मोहित शर्मा, मनोज, अश्विनी, पिंटू राम समेत इंटर्नशिप करने वाले छात्र-छात्रा अब्दुल मन्नान, निशा, शबाना, शाहरुख, जुबेद अहमद मौजूद रहे।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …