Breaking News

आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर घायल हुआ चरवाहा, वहीं बिजली की चपेट में आने से तीन बकरियों की मौत

टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा

आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर घायल हुआ चरवाहा, वहीं बिजली की चपेट में आने से तीन बकरियों की मौत

टोडारायसिंह (केकड़ी) –
उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पन्द्राहेडा़ में एक चरवाहा आकाशीय बिजली गिरने गंभीर घायल हो गया, वहीं बिजली की चपेट में आने से तीन बकरियां की मौत हो गई। शनिवार दोपहर बाद तीन बजे करीब आकाशीय बिजली गिरने से मदनलाल खटीक पुत्र लादू लाल खटीक उम्र 65 वर्ष निवासी पन्द्राहेडा़ जो बकरियां चराने के लिए जंगल में गया था। इसी समय दोपहर 3:00 बजे करीब आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को दी। जिस पर पायलट सुरेश सैनी एवं ईएमटी गणेश सैनी तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र टोडारायसिंह लेकर आए।जिसको सीएचसी में भर्ती करवाकर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

Check Also

तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट आमजन से सावधानी एवं बचाव की अपील

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन …