Breaking News

निष्ठा पूर्वक निष्काम भावना से करें कार्य – शत्रुघ्न गौतम

टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा

निष्ठा पूर्वक निष्काम भावना से करें कार्य – शत्रुघ्न गौतम

केकड़ी,29 जून।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के आतिथ्य में हुआ आयोजित । जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित नवनियुक्ति युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि युवाओं से राजकीय सेवाओं में चयनित होने पर शुभकामनाएं देने के साथ-साथ अपेक्षाएं भी रहती है। मेहनत के कारण आपका चयन हुआ है। ऐसी अपेक्षा है कि नवचयनित युवा उसी मेहनत के साथ राज कार्य करेंगे। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन कर युवाओं को सौगात दी है। यह युवाओं, उनके परिजनों तथा समाज के लिए प्रसन्नता का विषय है।
उन्होंने कहा कि नव नियुक्त युवा जिस भी क्षेत्र में कार्य करे उस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के प्रयास करें। युवाओं से पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की अपेक्षा है। जनहित को प्रथम रखकर कार्य करें। इसी प्रकार से ईमानदारी और समर्पण भी सरकारी कार्मिकों के व्यवहार में झलकना चाहिए। पदीए दायित्वों के निर्वहन के दौरान आम जन को केंद्र में रखकर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि राज्य में इस वर्ष ग्रीष्मकाल में तापमान 40 डिग्री से उच्च तापमान रहा। आने वाले समय में ताप घात से अधिक क्षति पहुंचने की संभावना है। ऐसे में तापमान नियंत्रण के लिए सघन वृक्षारोपण अभियान चलाने की आवश्यकता है। आज कार्यक्रम में उपस्थित सभी नवनियुक्त युवा 11 पौधे लगाने एवं उनके संरक्षण का संकल्प लेकर जाएं। केकड़ी जिले में 5 लाख पौधे लगाने का व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।
मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा कि युवाओं के इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके अभिभावकों का संघर्ष महत्वपूर्ण है। सपनों को पूर्ण करने के लिए परिश्रम करना आवश्यक है। इस दौरान अपने माता-पिता को अवश्य याद रखें। उनका संघर्ष याद करके युवा हमेशा सही राह पर चलेगा। आमजन का सहयोग करें। समाज में बदलाव के अग्रगामी बनें। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में आपका सहयोग अपेक्षित है।
जिला रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक अनिल शर्मा ने बताया कि इस समारोह में शिक्षा विभाग के 195 , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 45, पशुपालन विभाग के 3 , आयुर्वेद विभाग के एक, समेकित बाल विकास विभाग के एक , जिला कलेक्टर कार्यालय के 5 नवनियुक्त युवाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्वेता चौहान, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी , नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष अनिल राठी, पार्षद सुरेश चौधरी, महामंत्री कुशल सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि ,अधिकारी एवं युवा उपस्थित रहे।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …