Breaking News

मॉडल स्कूल टोडारायसिंह में प्राइमरी कक्षा प्रारंभ करने के लिए शीघ्र ही शुरूआत की जाएगी।

टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा

मॉडल स्कूल टोडारायसिंह में प्राइमरी कक्षा प्रारंभ करने के लिए शीघ्र ही शुरूआत की जाएगी।

टोडारायसिंह (केकड़ी) – मॉडल स्कूल टोडारायसिंह में प्राइमरी कक्षा प्रारंभ करने के लिए शीघ्र ही शुरूआत की जाएगी। ब्लॉक टोडारायसिंह का एकमात्र राजकीय सीबीएसई स्कूल में 2018-19 से प्री प्राइमरी बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी थी। शिक्षा मंत्री एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 5 तक के प्रवेश शीघ्र ही शुरू होने वाले हैं। वर्षों से प्रतीक्षारत छोटे बच्चों के अभिभावकों के लिए खुशखबरी का इंतजार समाप्त होने वाला है। इससे ग्रामीण परिवेश के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क पढ़ने का सपना साकार होगा। जिसकी गाइडलाइंन से शीघ्र ही परिषद द्वारा जारी की जावेगी। मॉडल स्कूल में बच्चों के लिए अंग्रेजी स्पोकन सुधार के लिए “आगाज कार्यक्रम की शुरुआत, कक्षा 8 की विद्यार्थी के लिए एनएमएमएस की तैयारी, कक्षा 11 और 12 के लिए नीट एवं जेईई की तैयारी तथा एसडीएमसी के द्वारा वाहन सेवा उपलब्ध करवाया जाएगा। मॉडल स्कूल का प्राकृतिक सुरम्य शांत वातावरण प्रत्येक बच्चें को वातावरण भविष्य निर्माण में सहयोग प्रदान करता है। यह जानकारी मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य निपुण सक्सेना ने दी।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …