
Chief Editor
जिला कलक्टर ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा, केकड़ी , 28 जून। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र सदारा 2 का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से जिला कलक्टर ने बातचीत की , बच्चो की वार्कबुक्स में बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों का अवलोकन किया। खेल के माध्यम से बच्चों को दी जाने वाली गतिविधियों का अवलोकन किया।
आंगनबाड़ी के बनाए गए गर्म पोषाहार को चख कर जांचा गया। विभिन्न प्रकार के पोषाहार की गुणवत्ता भी जांची । पोषाहार की गुणवत्ता सही पाई गई। महिलाओ को आंगनबाड़ी केंद्र पर दिए जाने वाले सेनेटरी नेपकिन की जांच की गई, लाभार्थी महिलाओ से सेनेटरी नेपकिन की गुणवत्ता, वितरण के बारे में जानकारी ली गई।
समेकित बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री जगदीश प्रसाद ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र से सम्बन्धित रिकार्ड की जांच की गई। आंगनबाड़ी पोषण ट्रेकर ऐप के ऑनलाइन एंट्री के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जानकारी ली गई। लाभार्थियों का आधार और मोबाइल नंबर सत्यापन कर सर्वे करना, पोषाहार वितरण, टीकाकरण, वृद्धि निगरानी, स्टोक इंद्राज, ग्रह भ्रमण आदि के बारे में ऑनलाइन ओर ऑफलाइन रिकॉर्ड की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया की सभी बच्चों के सही हाइट और वजन लेकर पोषण ट्रैकर पर इंद्राज करे, साथ ही महिलाओं को सैनेट्री नैपकिन के उपयोग के बारे में जानकारी दी जावे और उन्हें उनका कैसे डिस्पोजल किया जाना है के लिए समझाए ।