जिले में पर्यटन विकास के कार्यों में तेजी लाएं-डॉ. सौम्या झा
टोंक, 24 जून। टोंक जिले में पर्यटन विकास को गति देने के लिए सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में टोंक जिले के पर्यटन विकास को लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष बिंदुवार चर्चा की गई। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन ने बताया कि बीसलपुर बांध को आकर्षक पर्यटन स्थल बनाने के मुख्यमंत्री बजट घोषणा में मिनी गोवा व जिप लाइन के कार्य को प्रारंभ कराया जाना है। जिला कलेक्टर ने कार्यकारी एजेंसी वन विभाग एवं जल संसाधन विभाग (ईआरसीपी को बनाया) को टेंडर प्रक्रिया पूरी कर आगामी 15 दिन में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। देवली के धुंवा कलां में संत धन्ना भगत के पैनोरमा को जुलाई माह में विधिवत रूप से शुरू करने के लिए उपखंड अधिकारी देवली दुर्गा प्रसाद मीणा को रूपरेखा बनाने के लिए कहा। जिला कलेक्टर ने हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी के तहत सवाई माधोपुर में आयोजित शिल्प ग्राम में टोंक के नमदा व कालीन तथा राजीविका का उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला उद्योग के महाप्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा को निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने नगरफोर्ट, मांडकला के विकास कार्य पर चर्चा के दौरान कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को ट्रेक व प्लांटेंशन के कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने उपखंड निवाई में भगवान देवनारायण के पैनोरमा के निर्माण प्रगति को लेकर उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया से जानकारी ली। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि डिग्गी कल्याण जी मंदिर के विकास एवं जीर्णोंद्वार के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक की मुख्यमंत्री बजट घोषणा की गई थी। इस कार्य को भी गति देने की आवश्यकता है।
इसके अतिरिक्त पर्यटन स्थल हाथी भाटा पर आधारभूत सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, पर्यटकों के लिए शौचालय, पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था के लिए जिला कलेक्टर ने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग से आए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने वन विभाग को रसिया की छतरी एवं लव कुश वाटिका के मध्य ट्रैक बनाने एवं साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही, पक्का बंधा के क्षेत्र को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए नगर परिषद एवं उपखंड अधिकारी को विजिट कर संभावनाओं को तलाशने के लिए कहा। बैठक में उपखंड अधिकारी उनियारा त्रिलोकचंद मीणा, एसडीओ देवली एसडीओ टोंक राहुल सैनी, एएसीएफ हृदय सुमन शेखावत एवं नगर परिषद आयुक्त ममता नागर समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Check Also
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी …