Breaking News

प्रभारी सचिव बुधवार सुबह से रहे जिले के दौरे पर, घर-घर जाकर पेयजल आपूर्ति को जांचा

प्रभारी सचिव बुधवार सुबह से रहे जिले के दौरे पर, घर-घर जाकर पेयजल आपूर्ति को जांचा
गांधी गौशाला का किया निरीक्षण देवली चिकित्सालय में लिया चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक
टोंक, 29 मई। जिला प्रभारी सचिव श्री प्रकाश चंद्र शर्मा ने बुधवार को सुबह टोंक के हाउसिंग बोर्ड एवं शास्त्री नगर इलाके में पेयजल आपूर्ति का जमीनी स्तर पर जायजा लिया। उन्होंने घर-घर जाकर पेयजल सप्लाई को जांचा और स्थानीय लोगों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में फीडबैक लिया।
प्रभारी सचिव ने लोगों से पूछा कि पानी कितने अंतराल में आ रहा है। क्या पानी साफ आ रहा है। प्रेशर कितना आ रहा है। पानी की गुणवत्ता और सप्लाई को लेकर स्थानीय लोग संतुष्ट नजर आए और बताया कि पेयजल की एक दिन के अंतराल से नियमित सप्लाई हो रही है तथा पानी का प्रेशर भी सही है। उन्हांेने आरयूआईडीपी एवं पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।
गांधी गौशाला का किया निरीक्षण, गौवंश के चारा, पानी छाया के संबंध में दिए निर्देश
प्रभारी सचिव श्री प्रकाश चंद्र शर्मा ने इसके पश्चात जिला मुख्यालय स्थित गांधी गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में चारे-पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्हांेने तेज गर्मी को देखते हुए गायों के छाया, पानी, चारे की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। साथ ही, पशुओं के समय-समय पर टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच के लिए भी निर्देशित किया।
देवली में चिकित्सा सुविधाओं का लिया फीडबैक
प्रभारी सचिव ने उपखंड देवली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दवा वितरण केंद्र, प्रसूति वार्ड, जांच कक्ष, रोगी भर्ती वार्ड, प्रयोगशाला में जाकर व्यवस्थाओं को देखा। तेज गर्मी के बीच मौके पर व्यवस्थाों का निरीक्षण कर पंखे, कूलर, पेयजल एवं एसी को हमेशा क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।
रोगियों से लिया फीडबैक
प्रभारी सचिव ने इस दौरान मरीजों से एवं उनके परिजनों से बात कर चिकित्सा सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया। मरीजों एवं परिजनों ने दी जा रही सेवाओं पर संतोष जताया। उन्होंने चिकित्सालय प्रभारी राजकुमार गुप्ता को रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि दवाइयों की उपलब्धता की कमी न रहे, पूर्व में ही डिमांड भेज दे।
बीसलपुर बांध का निरीक्षण कर जानी पेयजल सप्लाई की स्थिति
प्रभारी सचिव ने बीसलपुर बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीसलपुर बांध के स्काडा सिस्टम प्रणाली को समझा। साथ ही, वर्तमान में पेयजल सप्लाई की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान अधीक्षण अभियंता वीएस सागर, एडीएम बीसलपुर हरिताभ आदित्य, एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीणा मौजूद रहे।

Check Also

जोधपुर संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जोधपुर संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी …