Breaking News

पालिका पार्षदों ने की प्लेसमेंट एजेंसी के कार्मिकों को हटाने की मांग।

पालिका पार्षदों ने की प्लेसमेंट एजेंसी के कार्मिकों को हटाने की मांग।

गोपाल नायक मालपुरा (टोंक) । नगर पालिका मालपुरा के पार्षदों ने आज कार्यवाहक पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपकर नगरपालिका मालपुरा में प्लेसमेन्ट एजेन्सी द्वारा लगाये गये कार्मिकों की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज नहीं करने व कार्मिकों को हटाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका मालपुरा में वर्ष 2023-2024 का प्लेसमेन्ट एजेंसी के मार्फत कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्रमिक एवं अन्य श्रमिक लगाये जाने का ठेका श्री गणेश एन्टरप्राईजेज नामक फर्म को जारी किया गया था। उक्त फर्म के ठेका अवधि 31 मार्च 2024 को पूरी हो चुकी है तथा वर्तमान में नगरपालिका मालपुरा की आर्थिक स्थिति बहुत खराब चल रही है।

इस हेतु समस्त पार्षदो द्वारा अधिशासी अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी मालपुरा को अवगत करवाया गया है कि प्लेसमेन्ट एजेंसी के मार्फत लगाये गये अनावश्यक कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्रमिको जिनकी ठेका अवधि 31 मार्च 2024 को समाप्त हो चुकी है। फिर भी नगरपालिका मालपुरा द्वारा इनकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करवायी जा रही है। जिससे पालिका को आर्थिक नुकसान एवं अनावश्यक कोष का दुरूपयोग होने की पूर्ण सम्भावना बनी हुई है। अतः नगरपालिका मालपुरा में प्लेसमेन्ट ऐजेन्सी मार्फत लगे हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्रमिक जिनकी ठेका अवधि 31 मार्च 2024 को समाप्त हो चुकी है, उनकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज नहीं करवायी जाये। इनको तुरन्त प्रभाव से हटाया जावे ताकि पालिका को आर्थिक नुकसान एवं अनावश्यक खर्च से बचाया जा सके।

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी …