Breaking News

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालय सदारा एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालय सदारा एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

केकड़ी 14 , मई। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सदारा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया ।
जिला कलक्टर चौहान ने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति पंजिका, मिड डे मील तथा लाइब्रेरी का निरीक्षण किया । उन्होंने मिड-डे मील के तहत भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने सहित विभिन्न अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए । विद्यालय परिसर के निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य से विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि समस्त शिक्षकगण शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की धरातल पर बेहतर क्रियान्वित करें एवं स्वयं की जिमम्मेदारी और भी बेहतर निभाते हुए शिक्षा का स्तर सुधारने की कोशिश करें तथा विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रखे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।
जिला कलक्टर ने सदारा पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया । उन्होंने ग्राम पंचायत के कार्यों की जानकारी लेकर समीक्षा की । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सुशासन की दिशा में कार्य करते हुए लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करें एवं कार्यालय में आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की एवं समस्त स्टाफ को समय पर आने के लिए पाबंद करने के साथ ही कार्यालय परिसर की साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए।

Check Also

जोधपुर संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जोधपुर संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी …