
Chief Editor
चिकित्सा विभाग द्वारा फोस्टेक प्रशिक्षण शिविर आयोजित
टोंक, 15 मार्च। चिकित्सा विभाग के शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत उपखंड मालपुरा के महेश सेवा सदन में शुक्रवार राज्य सरकार की 100 दिवसीय गारंटी योजना के तहत फूड सेफ्टी स्टैण्डर्ड विभाग दिल्ली और खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण विभाग टोंक के संयुक्त तत्वाधान में खाद्य व्यापारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सीएमएचओ डॉ. एसएस अग्रवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, सुरेश कुमार शर्मा एवं जहांगीर ने खाद्य व्यापारियों को फोस्टेक प्रशिक्षण देकर खाद्य व्यापार के बारे में जानकारी देकर खाद्य व्यापारियों को प्रशिक्षित किया। शिविर में धीरज कुमार जैन, किशन अग्रवाल एवं द्वारका प्रसाद आगीवाल आदि उपस्थित रहे।