Breaking News

राजीविका की स्वयं सहायता समूह सखियों को किया सम्मानित

राजीविका की स्वयं सहायता समूह सखियों को किया सम्मानित
टोंक, 22 फरवरी। राजीविका टोंक के अंतर्गत शक्ति वंदन स्वयं सहायता समूह सखी पुरस्कार एवं संवाद कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर गुरुवार को अग्नि शमन केंद्र सभा भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, उपप्रधान रामकेश मीणा, एडवोकेट राजेंद्र पराणा, पार्षद विष्णु शर्मा अंजली गुप्ता एवं ब्लॉक परियोजना प्रबंधक हेमराज बैरवा, वित्तीय समावेश के जिला प्रबंधक ओमप्रकाश सैनी, हितेश कुमार गोड़ एरिया को ऑर्डिनेटर एवं समस्त राजीविका टीम की उपस्थिति में 255 राजीविका स्वयं सहायता समूह सखियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हेमराज बैरवा ने राजीवीका से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार की योजना के बारे में जानकारी में प्रदान की।

Check Also

तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट आमजन से सावधानी एवं बचाव की अपील

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन …