Breaking News

कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश की जनता त्रस्त रही – पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश की जनता त्रस्त रही – पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मालपुरा – केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प योजना के अंतर्गत आज हायर सेकंडरी स्कूल मालपुरा के उत्सव प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शिरकत की। जलदाय मंत्री ने कार्यक्रम में आये हुए लोगों के साथ बैठकर वर्चुअल कार्यक्रम संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद को सुना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों एवं महिलाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित रहे लाभार्थियों को भी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ प्रदान किया गया। राजीविका एवं उज्जवला योजना से वंचित महिला लाभार्थियों को जलदाय मंत्री ने संबंधित किट सौंपकर लाभान्वित किया। कार्यक्रम में लाभार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए पांच बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाकर संवाद कार्यक्रम से जोड़ा गया। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कार्यक्रम में आए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में लूट खसोट के अलावा कुछ नहीं हुआ। भला हो राजस्थान की जनता का जिसने सही समय पर सही निर्णय लेकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, वृताधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौड़, तहसीलदार राहुल पारीक, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार चौधरी, मालपुरा पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी, टोडारायसिंह पालिकाध्यक्ष भरतलाल सैनी, प्रधान सकराम चौपाल सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …