Breaking News

विभागीय आवंटित लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें- वैभव गालरिया

प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने किया टोंक जिले का दौरा, विभागीय योजनाओं की समीक्षा की,
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं किसान सेवा केंद्र का किया निरीक्षण
विभागीय आवंटित लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें- वैभव गालरिया
टोंक, 15 फरवरी। कृषि एवं उद्यानिकी प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने गुरुवार को सर्किट हाउस में कृषि, उद्यानिकी, विपणन एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली एवं आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड समय पर उपलब्ध हो ताकि वैज्ञानिकों द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार खाद एवं उर्वरक का उपयोग अपने खेतों में कर कम खर्च में अधिक उत्पादन कर सके। वर्तमान में विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य फार्म पौंड, तारबंदी, सिंचाई पाइपलाइन, कृषि यंत्र इत्यादि के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने किसानों को नवाचार के लिए अग्रेषित करने पर जोर देते हुए कहा कि कृषक गोष्ठी, रात्रि चौपाल एवं कृषक संवाद के माध्यम से आधुनिक खेती की और प्रेरित करे। उन्होंने उत्पादों के विपणन की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। प्रमुख शासन सचिव गालरिया ने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में मृदा के नमूने लेने से लेकर प्रयोगशाला में विश्लेषण की कार्य विधि की जानकारी ली, उन्होंने किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड उनके द्वारा मोबाइल नंबर पर वाट्स अप करने के निर्देश दिये जिससे किसानों को कम समय में सॉयल हेल्थ कार्ड मिल सके। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, उप निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक कृषि विस्तार, परियोजना निदेशक आत्मा, उपनिदेशक कृषि शस्य एवं राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, निर्माणाधीन आईपीएम लेब, एवं कृषि ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया।
सोनवा में फूड पार्क का किया निरीक्षण
प्रमुख शासन सचिव गालरिया ने कृषि विपणन बोर्ड द्वारा निर्मित हो रहे फूड पार्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये
किसान सेवा केन्द्र सोनवा का किया निरीक्षण प्रमुख शासन सचिव ने किसान सेवा केन्द्र सोनवा का निरीक्षण कर कीट व्याधि रजिस्टर संधारित करने, क्षेत्र में लोकप्रिय फसलों की किस्मों का क्षेत्रफल बढ़ाने, कृषक समस्या समाधान रजिस्टर संधारित करने एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी कृषकों को देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केके मंगल, ओएसडी सुनिल चौधरी, अधीक्षण अभियंता गोपाल लाल मीणा, अति. म अधीक्षण अभियंता हरलाल सारण, उपनिदेशक उद्यान राजेंद्र कुमार सामोता, उपनिदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक दिनेश कुमार बैरवा, राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान के सह निदेशक रतन लाल मीणा, मण्डी सचिव रतीराम गुर्जर, प्रबंधक वेयर हाउस राजेश मीणा, कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर इत्यादि मौजूद थे।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …