Breaking News

लोकसभा चुनाव-2024 प्रकोष्ठ प्रभारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा चुनाव-2024
प्रकोष्ठ प्रभारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी
टोंक, 13 फरवरी। जिले में लोकसभा चुनाव-2024 को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपादित करवाने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए गठित 28 प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा ने बैठक ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) उम्मेदी लाल मीणा, नोडल प्रभारी स्वीप (सीईओ) प्रतिष्ठा पिलानिया, एडीएम मालपुरा अशोक कुमार त्यागी एवं एडीएम बीसलपुर हरिताभ आदित्य भी मौजूद रहे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में गठित प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी को जो कार्य दिया गया है, उसकी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रभारी चुनाव व्यवस्था के लिए आवश्यक सामग्री की मांग पूर्व में ही देवें, ताकि व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने वोटर हेल्प लाइन ऐप, सी-विजिल ऐप का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। ईवीएम, वीवीपेट डेमोस्टेªशन को लेकर कार्य प्लान तैयार किया जाएं।
उन्होंने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को जागरुक करने, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए जरूरी व्यवस्थाओं, मतदान दल गठन, प्रशिक्षण, परिवहन व्यवस्था, चुनाव भंडार प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, आंकड़ों का संकलन एवं प्रेषण, मीडिया प्रकोष्ठ, संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …