Breaking News

मनुष्य का अमूल्य जीवन बचाने में रक्तदाता की महत्वपूर्ण भूमिका-प्राचार्य डॉ. मोहम्मद इरशाद खान

मनुष्य का अमूल्य जीवन बचाने में रक्तदाता की महत्वपूर्ण भूमिका-प्राचार्य डॉ. मोहम्मद इरशाद खान
यूनानी चिकित्सालय बग्गी खाना के विशाल रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित
टोंक, 8 फरवरी। यूनानी चिकित्सा दिवस 11 फरवरी के उपलक्ष्य में ग्राम चराई स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी की ओर से गुरुवार जिला यूनानी चिकित्सालय बग्गी खाना परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, स्टाफ एवं आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. इरशाद खान ने शिविर में कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। प्राचार्य ने कहा की कई बार रोगियों के शरीर में रक्त की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से रक्त देने की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसी ही आपातकालीन स्थिति में रक्त की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए इससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी। इसलिए हर स्वस्थ वयक्ति को दूसरांे का जीवन बचाने के लिए रक्तदान जैसा महान कार्य अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में रक्त की बेहद कमी आने लगी है। हमें रक्तदान के प्रति आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करना होगा।
मानव जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई नेक कार्य नहीं-डॉ. नाजिया शमशाद
रक्तदान शिविर में राजकीय यूनानी चिकित्सालय बग्गी खाना की प्रभारी एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज चराई की उप प्राचार्य डॉ. नाजिया शमशाद ने रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें संबोधित कर कहा कि एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कई रोगों की जांच स्वयं हो जाती है, रक्तदान हृदय के लिए लाभकारी है, शरीर में आयरन की मात्रा को नियंत्रित रखता है। रक्त सेल को बढ़ाता है। रक्तदान लीवर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। रक्तदान गंभीर एवं मानसिक रोगों से बचाव करता है। साथ ही, यह शरीर के वजन को संतुलित रखता है। नाजिया ने कहा कि विवाह समारोह के अवसर पर व्यर्थ खर्च करने के बजाय मानव हित में रक्तदान जैसे महान कार्य करने चाहिए। रक्तदान से शरीर में मौजूद हानिकारक आयरन बाहर निकलते है। डॉ. नाजिया ने कहा कि मानव जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई नेक कार्य नहीं है। रक्त बनाने के लिए कोई मशीन नहीं है, यह मानव शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए समाज के हर वर्ग को इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नाजिया ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए।
इन्होंने निभाई रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी
यूनानी कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉ. सरफराज अमहद ने बताया कि रक्तदान करने में चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों समेत पैरामेडिकल स्टॉफ एवं हर वर्ग के लोगों ने मानवता की मिसाल देते हुए रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 51 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया एवं रक्तदाताओं को सम्मानित कर उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सरफराज ने बताया कि रक्तदान शिविर में पार्षद बीना जैन छामुनिया, डॉ. जीशान अली, डॉ. मोहम्मद तारिक, डॉ. हिना जफर, डॉ. अशरफ अली बेग, डॉ. सुरैया सिद्दीकी समेत पैरामेडीकल स्टॉफ में अदीबा जुबेरी, जाहिदा सलमा, अमरीन, फायजा सुल्ताना, फैज खान, मोहम्मद आसिम, रिजवान ने अपनी भागीदारी निभाई। इसी प्रकार फरहीन बानो, सबा फातिमा, फरहीन खोखर, नदीम अंसारी, मसूद अहमद, अब्दुल मतीन, अनामिका, कृष्णा कुमारी, अनीस, फारूक अली, गणेश गुर्जर, भवानी सैनी, राकेश शर्मा, लोकेश साहू, दीप्ति, सुनील शर्मा, दयाराम चौपडा, मोहित शर्मा, मनोज, अश्विनी, पिंटूराम, अनिता कुमारी, सुनील शर्मा, दयाराम चौपडा, मोहित शर्मा, मनोज, अश्विनी, पिंटूराम, अनिता कुमारी एवं फिरोज मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि विशाल रक्तदान शिविर में सआदत चिकित्सालय से पैथालॉजिस्ट डॉ. दिशा दाशवानी, रामदास शर्मा और उनकी टीम ने रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग दिया।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …