
Chief Editor
स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
टोंक, 7 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि दोनों योजनाओं में जिले को प्रभावी कार्य योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है।
स्वच्छ भारत मिशन में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, ओडीएफ प्लस गांवों की स्थिति, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण प्रत्येक पंचायत समिति से एक-एक ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत की प्रगति, गोबरधन योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने जिला परिषद के सीईओ अशोक त्यागी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ठोस एवं तरल कचरा संसाधन प्रबंधन के तहत गांवों में निर्मित किये जाने वाले कार्यों एवं गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली।
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत जिले के समस्त ग्रामों में शुद्ध पेयजल के लिए घर-घर नल कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में 2 लाख 32 हजार 807 घरों में नल कनेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, जिले में ग्रामीण परिवारों के लिए बीसलपुर टोंक उनियारा देवली एवं निवाई की 2 वृहद परियोजना तथा 84 लघु पेयजल योजनाएं स्वीकृत है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पीएचसी को नल कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि पेयजल लाइनों में अवैध कनेक्शनों को चिन्हित कर हटाएं एवं संबंधित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएं। इस दौरान बीसलपुर पेयजल परियोजना के अधीक्षण अभियंता भवानी शेखावत एवं जलदाय विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।