स्वास्थ्य शिविर एवं नुक्कड सभाओं से यूनानी चिकित्सा पद्वति का प्रचार-प्रसार किया
टोंक, 7 फरवरी। ग्राम चराई में स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी में यूनानी सप्ताह के तहत यूनानी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शिक्षको के साथ ग्राम मेहंदवास, सोरण, सोहेला एवं ग्राम चराई सहित शहर के अन्नपूर्णा, तालकटोरा चौराहा एवं मदरलैण्ड विद्यालय में नुक्कड़ नाटक, संबोधन एवं रैली के माध्यम से यूनानी चिकित्सा के लाभ और उसकी उपयोगिता से आमजन को अवगत कराया।
यूनानी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि यूनानी चिकित्सा के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जोड़ो के दर्द, चर्म रोग, बुखार, डायबिटीज के रोगियों की जांच कर उन्हें यूनानी औषधियों का वितरण के साथ यूनानी चिकित्सा की हिजामा थैरेपी से गर्दन का दर्द कमर दर्द, घुटनो के दर्द का उपचार किया गया।
उप प्रचार्य एवं चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नाजिया शमशाद ने बताया कि शिविर में डॉ. जिशान, डॉ. सुमबुल, डॉ. सैयद अब्दुल मुजीब की अध्यक्षता में आयोजित कल्चरल प्रोग्राम के आयोजन मंे छात्र-छात्राओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही, एक्सटेम्पोर स्पीच, विचित्र, वेशभूषा, माइम मौन अभिनय इत्यादि कार्यक्रम हुए जिसके द्वारा नशे और बुरी आदतों से बचने की सीख दी गई। हकीम बुकरात (हिप्पोक्रेट्स), हकीम इब्ने सीना, हकीम अली गिलानी, हकीम अबुल कासिम जहराबि, हकीम अजमल खान की जीवनी को नाटय के माध्यम से जीवित किया गया और यूनानी चिकित्सा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
Check Also
पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …