Breaking News

अवैध बजरी परिवहन करते हुए 02 ट्रेक्टर ट्रोली मय अवैध बजरी के जब्त

अवैध बजरी परिवहन करते हुए 02 ट्रेक्टर ट्रोली मय अवैध बजरी के जब्त

केकड़ी – अवैध बजरी परिवहन करते हुए 02 ट्रेक्टर ट्रॉली मय अवैध बजरी के पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जब्त किए हैं। थानाधिकारी केकड़ी रतन सिंह तंवर ने बताया कि मनीष त्रिपाठी (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक, जिला केकडी, नितेश आर्य (आर. पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला केकडी एवं संजय सिंह चम्पावत (आर.पी.एस.) वृताधिकारी, वृत्त केकड़ी के निर्देशानुसार मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार द्वारा जारी संदर्भित पत्र की पालना में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान मन थानाधिकारी रतन सिंह तंवर पुलिस थाना केकडी सदर जिला केकडी द्वारा अवैध बजरी परिवहन करते हुए दो ट्रेक्टर ट्रोली मय अवैध बजरी के जब्त किए गए हैं।

थानाधिकारी रतन सिंह तंवर ने बताया कि दिनांक 30.01.2024 को पुलिस थाना केकडी सदर द्वारा गठित टीम ने थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कोहडा से अलग-अलग स्थानों से दो ट्रेक्टर ट्रोली में अवैध रूप से बजरी भरकर परिवहन करते हुए आरोपी आशाराम व किशनलाल को पकडा है। जिस पर अवैध बजरी भरे हुए ट्रेक्टर ट्रोलीयों को जब्त किया जाकर व आरोपीयों को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 22/2024 व 23/2024 धारा 379 भादस व
4/21 एम.एम.आर.डी. एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।

गिरफतार अभियुक्तगण :- 1. आशाराम पुत्र मोटाराम माली निवासी उन्दरी पुलिस थाना केकडी सदर 2. किशनलाल पुत्र रामदेव माली निवासी उन्दरी पुलिस थाना केकडी सदर

जब्त वाहन विवरण:- 02 ट्रेक्टर मय ट्रोली मय अवैध बजरी सहित

Check Also

विमंदित मानसिक गृह देवली का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम-उड़ान का आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor विमंदित मानसिक गृह देवली का निरीक्षण एवं …