
Chief Editor
लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए ईवीएम वीवीपैट मशीनों की एफएलसी प्रारंभ
टोंक, 27 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य शनिवार से निर्वाचन कार्यालय, टोंक में प्रारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा ने एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक कपिल शर्मा एवं सहायक कलेक्टर सरिता मल्होत्रा को एलएलसी की आवश्यक व्यवस्थाएं वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी टीवी एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। एफएलसी का राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी निरीक्षण किया।