
Chief Editor
जिला कलेक्टर ने सआदत चिकित्सालय का निरीक्षण किया
टोंक, 25 जनवरी। आमजन सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए परेशान नहीं हो एवं उन्हें अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलें। इसे लेकर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा संवेदनशील है। जिला कलेक्टर ने गुरुवार को सआदत अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने सआदत अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वार्डों में जाकर रोगियों से मिल रहे उपचार की जानकारी ली एवं डॉक्टरों व चिकित्सा स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डिप्टी कंट्रोलर चेतन जैन एवं चिकित्सा अधिकारी नवीन्द्र पाठक को चिकित्सालय कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में खिड़कियों के टूटे कांच, जालियों, टाईल्स आदि को सही कराने के लिए निर्देशित किया। रोगियों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए बैंचों की उचित व्यवस्था करने तथा बैड की फटी एवं गंदी चादरों को बदलने पर जोर दिया। उन्होंने अस्पताल में चल रहे रिनोवेशन एवं निर्माण कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान लीकेज पाइप लाइन को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।