Breaking News

बालिका दिवस पर बेटी बचाओें बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया

बालिका दिवस पर बेटी बचाओें बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया
टोंक, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार को चिकित्सा विभाग द्वारा राजकीय पन्नाधाय बालिका आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुरा, टोंक में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर समाज में बालिकाओं के प्रति किये जाने वाले भेदभाव पर कटाक्ष किया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, नारा लेखन, वाद-विवाद, मेहंदी एवं रंगोली सहित कई प्रतियोगिताओं से कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, बालिका शिक्षा, बाल विवाह नहीं करने का संदेश दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पीसीपीएनडीटी के जगदीश प्रसाद गुर्जर ने कन्या भ्रूण हत्या एवं भ्रूण लिंग जांच करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने एवं ऐसे व्यक्तियों की सूचना विभाग के टोल फ्री नंबर 104, 108 एवं व्हाटसऐप नंबर 9799997795 पर करने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम मंे विद्यालय की प्राचार्य आभा शर्मा ने बालिकाओं को कड़ी मेहनत के साथ निरन्तर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

Check Also

तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट आमजन से सावधानी एवं बचाव की अपील

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन …