Breaking News

श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन 30 जनवरी से

श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन 30 जनवरी से
टोंक, 24 जनवरी। श्रम विभाग द्वारा जिले के असंगठित श्रमिकों के पंजीयन, ई श्रम, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं निर्माण श्रमिक पंजीयन के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सहायक श्रम आयुक्त संजीव सोलंकी ने बताया कि श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन 30 एवं 31 जनवरी को एसबीसी ईट भट्टा मोरडा छान, 1, 2 फरवरी को अटल सेवा केंद्र निवाई में, 5, 6 फरवरी को इकबाल बीडी के पास काली पलटन टोंक तथा 8 एवं 9 फरवरी को पंचायत समिति मालपुरा में शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।
निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने की शिकायत टोल फ्री नंबर पर दें। श्रम विभाग की योजनाओं में पंजीकरण के आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने वाले ई-मित्र एवं अन्य व्यक्तियों की सूचना आमजन श्रम विभाग टोंक एवं टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001800999 पर दें। सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि विभाग में संचालित योजनाओं के नाम पर आमजन को ठगने की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शुभ शक्ति योजना की भुगतान राशि पर रोक है। आमजन किसी प्रकार के बहकावे एवं प्रलोभन में नहीं आवे तथा ऐसे फर्जी ठगी गिरोह को राशि नहीं दे। कोई भी श्रम विभाग का प्रतिनिधि होने की घोषणा करता है अथवा श्रमिकों से अनुचित पंजीयन या योजना का प्रलोभन देकर राशि की मांग करता है, तो यह पूर्ण रूप से अवैद्य है।

Check Also

खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका …