ग्राम पंचायत स्तर की समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही होना चाहिए-डॉ. सौम्या झा
टोंक, 24 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मंगलवार को पंचायत समिति देवली की ग्राम पंचायत गांवड़ी में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आए लोगों की व्यक्गित एवं सार्वजनिक समस्याओं के प्रार्थना पत्रों पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर की समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही होना चाहिए, ताकि परिवादी को उपखंड एवं जिला स्तर पर नहीं आना पड़े। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, नामान्तरण, पट्टा बनवाना, ग्राम पंचायत की साफ-सफाई आदि काम त्वरित गति से हो। जिला कलेक्टर से ग्रामीणों ने रूपारेल ग्राम के पास 7 बीघा भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत की। लोगों ने कहा कि बीसलपुर के विस्थापितों को आवंटित की गई भूमि को छोड़कर उन्होंने चारागाह एवं अन्य आबादी भूमि पर कब्जा कर रखा है। जिला कलेक्टर ने तहसीलदार को सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम कालानाड़ा व कासीर में जल जीवन मिशन के काम मंे शिथिलता के कारण ग्रामीणों को हो रही पेयजल समस्या पर जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को आगामी 15 दिवस में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। ग्राम पंचायत में नालियों की साफ-सफाई व गंदे पानी की निकासी के लिए विकास अधिकारी दिवाकर मीणा व विडिओ को कहा। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को महिला मेट के माध्यम से नरेगा मस्टरोल से जुड़ी महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के निर्देश दिए। अगर नाम नहीं है तो नाम जुड़वाने के लिए कहा। ग्रामीणों ने ग्राम सहकारी समिति के व्यवस्थापक द्वारा अनियमितता बरतने की भी शिकायत की।
जिला कलेक्टर ने ग्राम गांवड़ी में जनसुनवाई से पूर्व पनवाड़ पंप हाउस एवं दौलता मोड़, राजमहल से होते हुए संथली को जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। दौलता एवं कालानाड़ा में पनवाड़ पंप हाउस से जल जीवन मिशन के तहत होने वाली जल सप्लाई की जानकारी ली। साथ ही, अन्य गांव में पानी सप्लाई के कम प्रेशर को बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी देवली दुर्गाप्रसाद मीणा, विकास अधिकारी दिवाकर मीणा, तहसीलदार रामकल्याण मीणा सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …