Breaking News

संविधान सभा प्रस्तावना दिवस पर संविधान सभा का हुआ आयोजन

संविधान सभा प्रस्तावना दिवस पर संविधान सभा का हुआ आयोजन

मालपुरा (टोंक) – अम्बेडकर भवन मालपुरा में अम्बेडकर विचार मंच मालपुरा द्वारा सोमवार को संविधान सभा प्रस्तावना दिवस के अवसर पर संविधान सभा का आयोजन किया। इस मौके पर मूल प्रस्तावना का पाठ कर वक्ताओं ने बताया कि आज ही के दिन 22 जनवरी 1947 को संविधान की प्रस्तावना बन कर तैयार हुई। प्रस्तावना संविधान की मूल भावना का परिचय है। इसके अनुसार भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है। जिसके अनुसार यहां रहने वाले हर व्यक्ति को बराबर का अधिकार है। मंच के अध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा ने कहा संविधान की प्रस्तावना में भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों को दर्शाया गया है। इनका मानना है कि संविधान की प्रस्तावना को याद रखना और उसका पालन करना हर भारतीय नागरिक का कर्त्तव्य है। इस दौरान अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा, कैलाश गोरखीवाल, अमित वर्मा,अजय वर्मा,राजू,रामअवतार वर्मा , उड़ान मानव सेवा संस्थान मालपुरा के नरेन्द्र कुमार वर्मा, निर्मल,आदि सहित नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा के मण्डल सचिल गिरधारी ठागरिया,नैना वर्मा,नीलू वर्मा, जितेन्द्र आदि सहित अन्य स्वयंसेवक भी मौजूद रहे।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …