Breaking News

अयोध्या महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस को लेकर सीएलजी की बैठक हुई आयोजित

अयोध्या महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस को लेकर सीएलजी की बैठक हुई आयोजित
मालपुरा (टोंक) । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र में मनाए जाने वाले महोत्सव, गणतंत्र दिवस और अवैध गतिविधियों को लेकर चल रहे राज्यव्यापी अभियान के सम्बंध में आज शुक्रवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक लांबाहरिसिंह थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संबंधित विषयों को लेकर सीएलजी सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। लांबाहरिसिंह थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस को शांति एवं सौहार्द से मनाए जाने की अपील की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रमेश चंद्र वैष्णव, सीआर रूपचंद अकोदिया, उप सरपंच संजय पाराशर, सत्यनारायण जेथलीया, प्रदीप लक्षकार, सोनू नामा, मोइनुद्दीन हसन, घासीलाल नायक, शंकर नाथ योगी, सागर सोनी, दिनेश चौधरी, अशोक कुमार शर्मा, पुलिस सुरक्षा सखी रीटा शर्मा, निशा सुहावना, रुबीना बानो आरती कंवर, मीनू पाराशर उपस्थित रहे।

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पत्रकारों को कराया निर्माणाधीन ईसरदा बांध का अवलोकन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor ईसरदा बांध का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण, इस …