Breaking News

मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक
टोंक। एक जनवरी 2024 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने शुक्रवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाना है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देकर उनका सहयोग ले तथा सभी बीएलओं को पाबंद करें कि वह पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने, संशोधन करवाने, हटवाने की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पुनरीक्षण का कार्य संपादित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओ घर-घर सर्वे कर मतदाता सूची में नाम जुड़ने से शेष रहे मतदाताओं की जानकारी लेकर उनका नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा नवविवाहिताओं के नाम भी आवश्यक रूप से मतदाता सूची में जुड़वाएं। चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप क्षेत्र का कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को आयोजित होने वाले विशेष अभियान के तहत सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप एवं कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …