Breaking News

डिग्गी में संत सियाराम बाबा के ब्लाईण्ड मर्डर में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

डिग्गी में संत सियाराम बाबा के ब्लाईण्ड मर्डर में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

गोपाल नायक मालपुरा (टोंक) – धर्मनगरी डिग्गी कस्बे के चर्चित संत सियारामदास हत्याकाण्ड मामले में पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार एवं पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे दो आरोपी जोधाराम उर्फ जोध्या उर्फ मुकेश पुत्र सुरजमल जाति मोग्या उम्र 26 साल निवासी राजपुरा थाना लाम्बाहरिसिंह हाल गैलपुर पुलिस थाना अराँई जिला अजमेर व बालू उर्फ बाल्या उर्फ रामावतार पुत्र प्रेमा मोग्या जाति मोग्या उम्र 25 साल निवासी भवानीपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक से कडी पूछताछ एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर हत्याकाण्ड मे शामिल इनके दो अन्य साथी बबलू उर्फ राजेश पुत्र सुरजमल उर्फ सुरज्या जाति मोग्या उम्र 24 वर्ष निवासी भवानीपुरा तन डिग्गी थाना डिग्गी हाल निवासी राजपुरा थाना लाम्बाहरिसिंह जिला टोंक व कालू उर्फ काल्या उर्फ जीतराम उर्फ राजेश पुत्र प्रेमा जाति मोग्या उम्र 22 साल निवासी भवानीपुरा तन डिग्गी थाना डिग्गी जिला टोंक को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। विगत 29 – 30 अगस्त 2023 की रात्रि को हुए इस ब्लाइण्ड मर्डर का चार माह बाद खुलासा हुआ है एवं इसमें अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। जबकि घटना में लिप्त एक अन्य आरोपी की पहचान कर नामजद कर लिया गया है जिसकी तलाश अभी जारी है।
अनुसंधान अधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौड ने बताया कि उक्त हत्याकाण्ड मामले में पूर्व में गिरफ्तारशुदा एवं पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी जोधाराम उर्फ जोध्या उर्फ मुकेश पुत्र सुरजमल जाति मोग्या उम्र 26 साल निवासी राजपुरा थाना लाम्बाहरिसिंह हाल गैलपुर पुलिस थाना अराँई जिला अजमेर पूर्व मे हत्या, लूट, नकबजनी एवं पुलिस हिरासत से भागने के मामलों में जेल जा चुका है। वहीं आरोपी बालू उर्फ बाल्या उर्फ रामावतार पुत्र प्रेमा मोग्या जाति मोग्या उम्र 25 साल निवासी भवानीपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक भी नकबजनी के मामलों में जेल जा चुका है। दोनो बहुत शातिर किस्म एवं गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधी है तथा कानूनी दांवपेचों को भलीभांति जानते है। पुलिस रिमाण्ड के दौरान दोनो ने रंजिशवश एवं अपने वास्तविक साथियों को बचाने के लिए बार-बार साथियों के गलत नाम पते बताकर पुलिस को लगातार गुमराह करने का प्रयास करते रहे परन्तु पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ एवं अनुसंधान कर इनके एवं इनके द्वारा बताये व्यक्तियों के बारे मे बारीकी से जाँच पडताल व सत्यापन किया एवं सच्चाई का पता लगाने के लिए इनका दो दिन का रिमाण्ड और बढाया। इस दौरान तकनीकी एवं अन्य साक्ष्य संकलित करने के बाद पूछताछ में आखिर दोनो आरोपियों ने घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के बारे मे सही जानकारी दी। जिसके बाद गठित टीम द्वारा आरोपी कालू उर्फ काल्या उर्फ जीतराम उर्फ राजेश पुत्र प्रेमा जाति मोग्या उम्र 22 साल निवासी भवानीपुरा तन डिग्गी थाना डिग्गी जिला टोंक व बबलू उर्फ राजेश पुत्र सुरजमल उर्फ सुरज्या जाति मोग्या उम्र 24 वर्ष निवासी भवानीपुरा तन डिग्गी थाना डिग्गी हाल निवासी राजपुरा थाना लाम्बाहरिसिंह जिला टोंक को दस्तयाब किया। जिन्हे बाद पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया। जबकि हत्याकांड में शामिल एक अन्य साथी की तलाश जारी है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी कालू उर्फ काल्या उर्फ जीतराम उर्फ राजेश पुत्र प्रेमा जाति मोग्या कुछ दिन पूर्व ही जैल से जमानत से बाहर आया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर कालू उर्फ काल्या उर्फ जीतराम उर्फ राजेश पुत्र प्रेमा जाति मोग्या व बबलू उर्फ राजेश पुत्र सुरजमल उर्फ सुरज्या जाति मोग्या उम्र 24 वर्ष निवासी भवानीपुरा तन डिग्गी थाना डिग्गी हाल निवासी राजपुरा थाना लाम्बाहरिसिंह जिला टोंक को थाने लाकर पूछताछ भी की थी परन्तु उस वक्त मुख्य आरोपी व ठोस सबूत नही मिलने से दोनो ने घटना में शामिल होने से इंकार कर दिया एवं बाहर होना बताया। जिस पर बाद पूछताछ के दोनो आरोपियों को छोड दिया गया था तथा डिग्गी थाना व स्पेशल पुलिस टीम द्वारा इनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों से पूछताछ एवं उक्त दोनो के घटना में शामिल होने के बारे मे पर्याप्त साक्ष्य पुलिस द्वारा जुटा लिये गये एवं सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ एवं सत्यापन के बाद सम्पूर्ण घटनाक्रम स्पष्ट हो गया।
दोनो अभियुक्त कालू उर्फ काल्या उर्फ जीतराम व बबलू उर्फ राजेश मोग्या वर्ष 2019 मे पचेवर नाडी वाले बाबा मन्दिर में चौकीदारों से मारपीट कर डकैती के आरोप में जेल जा चुके है तथा इनके विरूद्ध पुलिस थाना मालपुरा, पचेवर, मेहन्दवास, दूनी व डिग्गी मे चोरी व नकबजनी के विभिन्न प्रकरण दर्ज है। ग्राम डेंचवास थाना डिग्गी मे घर के अन्दर से लाखों रूपये के जेवरात चोरी करने में भी लिप्त रहे है। इनके अतिरिक्त पूछताछ में अबतक आसपास के थाना क्षेत्रों मे चोरी, नकबजनी की आधा दर्जन से अधिक वारदातें करना कबूल किया है इसके संबंध मे संबंधित थानों को सूचित किया गया है।
पूर्व मे गिरफ्तारशुदा मुल्जिम जोधाराम उर्फ जोध्या उर्फ मुकेश पुत्र सुरजमल जाति मोग्या उम्र 26 साल निवासी राजपुरा थाना लाम्बाहरिसिंह हाल गैलपुर पुलिस थाना अराँई जिला अजमेर व बालू उर्फ रामावतार पुत्र प्रेमा मोग्या जाति मोग्या उम्र 25 साल निवासी भवानीपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से इनको न्यायिक हिरासत मे भिजवाया गया। जबकि मंगलवार को गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान को न्यायालय में पेश कर 05 दिवस का रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।

Check Also

जोधपुर संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जोधपुर संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी …