13 एवं 15 जनवरी को यहां आयोजित होंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप
टोंक, 12 जनवरी।
जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता रथ एवं कैंपों का आयोजन 13 जनवरी को ब्लॉक पीपलू में सुबह ग्राम कुरेड़ा में, दोपहर को गहलोद में, ब्लॉक निवाई में सुबह ग्राम चतुर्भुजपुरा में जागरूकता रथ तथा कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक देवली में सुबह ग्राम कासीर में एवं दोपहर को गांवड़ी में तथा ब्लॉक उनियारा में सुबह ग्राम पायगा एवं दोपहर को मोहम्मदपुरा में कैंप आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 15 जनवरी को ब्लॉक पीपलू में सुबह राणोली में, ब्लॉक निवाई में सुबह ग्राम दत्तवास में, दोपहर को हिंगोनिया में जागरूकता रथ तथा कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक देवली में सुबह ग्राम कनवाड़ा में एवं ब्लॉक उनियारा में सुबह ग्राम आमली में तथा दोपहर को रिजोदा में कैंप आयोजित किए जाएंगे।