युवा रखेंगे विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने की आधारशिला- अजीत मेहता
केंद्रीय संचार ब्यूरो की विकसित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का टोंक में हुआ समापन
टोंक, 12 जनवरी। इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा युवा भारत में हैं, ये युवा ही वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में रूपांतरित करने की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री ने युवाओं के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा है कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षा के अनुरूप इस देश के युवा विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने तक रूकने वाले नहीं हैं। उक्त विचार टोंक के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने व्यक्त किए। वे केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के जयपुर प्रादेशिक कार्यालय द्वारा टोंक में आयोजित विकसित भारत प्रदर्शनी के तीसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम के सभागृह में इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शंकर शंभू गोगवाल, विवेकानंद शिक्षण समिति के श्री रमेश काला, भारत विकास परिषद के श्री अशोक कासलीवाल, हितेश कुमार, राधेश्याम शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार शर्मा, एनसीसी के एएनओ वेणीप्रसाद सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि आज न सिर्फ भारत तेजी से विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की सूची में तेजी से आगे बढ़ रहा है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की आवाज़ को बड़े सम्मान के साथ सुना जाता है और उसे महत्व भी दिया जाता है। आज अनेक क्षेत्रों में भारत का दबदबा है। आज दुनिया भर की कंपनियां भारत आकर अपने उत्पादों का निर्माण कर रही हैं और उनका सारे विश्व में निर्यात कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस देश के हर व्यक्ति तक विकास की धारा पहुँचाना चाहती है। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, खाद्यान्न सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाकर गाँव-ढाणी के सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा रहा है। आज देश के सभी गाँवों को न सिर्फ सड़क से जोड़ा गया है बल्कि हर घर तक बिजली और नल के माध्यम से पानी पहुँचाने का काम भी हो रहा है।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक भारत भार्गव ने किया। आभार प्रदर्शन प्रेमसिंह ने व्यक्त किया।
इससे पूर्व स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक रैली का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में श्री भारत भार्गव ने स्वामी विवेकानंद से जुड़ी घटनाएं बताईं और कहा कि स्वामी विवेकानंद ने गुलामी की मानसिकता से ग्रसित भारतीयों के बीच में अपने धर्म, संस्कृति और देश के प्रति गर्व की भावना भरने का काम किया। स्वामी जी ने युवाओं को न सिर्फ जागृत किया बल्कि अपने जीवन के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति तक अनवरत प्रयास करने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने त्याग और सेवा को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर उपस्थित दर्शकों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा टोंक लोक कला समिति और विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी स्थल पर डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, राजीविका आदि विभागों के स्टॉल लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की जांच कर दवाइयां भी दी गईं। विभिन्न संस्थाओं और विद्यालयों के विद्यार्थियों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं और आमजनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की।
Check Also
पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …