Breaking News

सभी अधिकारी जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से कार्य करें- जिला कलेक्टर

सभी अधिकारी जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से कार्य करें- जिला कलेक्टर
टोंक, 9 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त जिला डॉ. सूरज सिंह नेगी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को नियत समय पर मिले। इसकी सुनिश्चिता सभी अधिकारी करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा से कोविड-19 की जिले में स्थिति एवं तैयारियों को लेकर समीक्षा की। ग्राम चराई में मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। आरयूआईडीपी के अधिकारियों से टोंक शहर में नवीन जल वितरण लाइन से संबंधित चल रहे कार्यों के शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। ईसरदा बांध के अभियंताओं से बांध निर्माण की प्रगति एवं किसानों को दिये गये मुआवजे की जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट को तय समय पर पूरा करने पर जोर दिया।
जिले में राजस्थान रोड़वेज की बसों के मुख्य ठहराव स्थलों पर बसों के आने-जाने तथा शिकायत नंबर को फ्लैक्स बैनर पर अंकित करवाकर दृश्य स्थान पर लगवाने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह गुर्जर को कहा कि जिले के पात्र लोगांे को शत-प्रतिशत पंेशन मिले। साथ ही, यदि किसी कारण से पेंशन रुक जाती है तो उसका शीघ्र समाधान किया जाएं।
जिला कलेक्टर ने 11 जनवरी से जिले के शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों के संबंध नगर परिषद आयुक्त ममता नागर को बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शहरी क्षेत्रों में पूर्व में ही पात्र लाभार्थियों का सर्वे करा लिया जाए, ताकि अधिकाधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि हेल्थ स्क्रीनिंग शिविर में आने वाले सभी लोगों की की जाए।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …