Chief Editor
विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को गुलदस्ता भेंट कर दी शुभकामनाएं
टोंक – आज शनिवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए टोंक पहुंचे थे। भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा जगह जगह डिप्टी सीएम का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के ज़िला स्तरीय शुभारंभ कार्यकम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शिरकत की थी।
मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को गुलदस्ता भेंट कर उप मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाए देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया, ज़िला प्रमुख सरोज बंसल, निवाई विधायक राम सहाय वर्मा, बीजेपी ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ किया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News