Breaking News

चिकित्सा स्टाफ के देरी से पहुंचने पर सीएमएचओ ने दिए 17 सीसी के नोटि

चिकित्सा स्टाफ के देरी से पहुंचने पर सीएमएचओ ने दिए 17 सीसी के नोटि
टोंक- जिले के टोडारायसिंह ब्लॉक के ग्राम मांदोलाई में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गर्भवती महिला के डिलीवरी की सूचना मिलते ही सीएमएचओ डॉ एस एस अग्रवाल तुरंत बिना देरी किए वहां पर पहुंचे और सूचना का संज्ञान लिया। सभी उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा घटना से संबंधित बयान लिए गए और कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ ने दोनों चिकित्सा अधिकारियों एवं एलएचवी को 17 सीसी का नोटिस जारी किया एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टोडारायसिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
सीएमएचओ डॉ एस एस अग्रवाल ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुचे, मामले का संज्ञान लिया। वहां के स्टाफ ने बताया कि प्रातः एलएचवी को गर्भवती महिला अस्पताल में आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एलएचवी तुरंत पीएचसी पर पहुंची, जब तक वहां पर पहुंची तब तक अस्पताल परिसर में ही डिलीवरी हो चुकी थी। एलएचवी ने बताया कि तुरंत ही माता एवं बच्चे को वार्ड में भर्ती किया गया एवं आवश्यक उपचार किया गया। माता व बच्चा दोनों ही स्वस्थ है। दोनों को किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य सम्बधी असुविधा नहीं है। घटनाक्रम का सूचना मिलते ही चिकित्सक भी अस्पताल पहुंच गए थे । सीएमएचओ ने पीएचसी के समस्त स्टाफ को 24 घंटे मुख्यालय पर उपस्थित रहने पाबंद किया एवं रविवार के दिन रोस्टर क्रम से स्टाफ की रात्रि ड्यूटी लगाने के लिए निर्देश दिए और विशेष तौर पर चिकित्सा अधिकारियों को 24 घंटे मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

Check Also

वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय …