पोती ने रजत पदक जीतकर दादा और क्षेत्र का बढाया मान
3rd August 2023
अन्य, प्रदेश
188 Views
पोती ने रजत पदक जीतकर दादा और क्षेत्र का बढाया मान

मालपुरा (टोंक) – मालपुरा शहर की बेटी ने बैडमिंटन में संभाग स्तर पर रजत पदक जीतकर मालपुरा क्षेत्र और अपने माता पिता सहित दादा प्रहलाद राय शर्मा का मान बढाया। केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर की छात्रा किरण शर्मा पुत्री रवि व पौत्री प्रह्लाद राय शर्मा ने केंद्रीय विद्यालयों की आयोजित संभागीय स्तर की प्रतियोगिता टेबल टेनिस में सम्भाग स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मैडल जीतकर विद्यालय सहित मालपुरा वासियों का नाम रोशन किया।

मालपुरावासियों व जिला बनाओ कोर कमेटी के सदस्यों ने भी किरण के दादा प्रहलाद राय शर्मा का मुँह मीठा करवाकर बधाई दी और किरण के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी किरण शर्मा ने संभागीय स्तर पर रजत पदक जीत चुका है। और अब उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में किरण का चयन नेशनल स्तर पर हुआ है।