Breaking News

टोंक जिला स्तरीय बैठक आज डिग्गी में हुई सम्पन्न।

टोंक जिला स्तरीय बैठक आज डिग्गी में हुई सम्पन्न।
मालपुरा (टोंक) – गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद की जिला स्तरीय बैठक डिग्गी, टोंक में जिलाध्यक्ष रामावतार भड़ाना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे सैंकड़ों कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तंवर,(जोईंट सेकेट्री गृह विभाग शासन सचिवालय) विशिष्ट अतिथि संस्थापक  रामफूल गुर्जर (पीआरओ), महासचिव हंसराज गुर्जर, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गुर्जर, कार्यलय मंत्री रामस्वरूप गुर्जर ने भाग लिया।
प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने संगठन को सर्वोपरि बताया, संगठन एवं समाज की मजबूती के लिए एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। साथ ही छात्रावास के निर्माण एवं मूलभूत आवश्यकताओं को जुटाने व विभिन्न समितियों के माध्यम से कार्य करने पर जोर दिया।
संस्थापक रामफूल गुर्जर (सदस्य राज्य उपभोक्ता आयोग) ने कहा कि इस संगठन की नींव 2006 में रखी गई थी। ओर अब यह लगभग सभी जिलों में प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। और सभी संगठन से जुड़कर इसे मजबूत करने का काम करें।
महासचिव हंसराज गुर्जर ने संगठन की जरूरत एवं क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा युवाओं को नशा जैसी कुरीति से बचाने की बात कही। मीडिया प्रभारी रामेश्वर गुर्जर ने सभी से संगठन के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम वेबसाइट से जुड़ने का आह्वान किया। रामअवतार भड़ाना ने बताया कि बैठक में जी- केप की पारदर्शिता के कार्य, व्यवस्था, प्रत्येक गुर्जर कार्मिक को जीकेप से जोड़ना, गुर्जर शिक्षा ज्योती में छात्र- छात्राओं के चयन में पारदर्शिता, शैक्षणिक गतिविधिया, छात्रावास भूमि आंवटन, कार्मिकों की समस्या के निराकरण सहित अनेक प्रकार की गतिविधियों पर चर्चा हुई, कर्मचारियों ने देवली व निवाई में छात्रावास हेतु जमीन आवंटन की मांग रखी तथा पधारे हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …