Breaking News

अधिकारी आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें- चिन्मयी गोपाल

अधिकारी आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें- चिन्मयी गोपाल
टोंक, 10 जुलाई। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान एवं एडीएम शिवचरण मीणा भी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने कहा कि जलदाय विभाग आमजन की पेयजल संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। जल जीवन मिशन के कामों में तेजी लाएं। साथ ही, खराब हैंडपंप दुरुस्त करने के कार्य लगातार जारी रखें। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पानी के सैंपल प्रतिदिन लिए जाएं, ताकि लोगों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल का वितरण किया जा सके।
जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर जारी रखा जाएं। साथ ही, मिलावटखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अधिक पेंडेंसी का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में निर्माणाधीन सड़कों और भवनों की गुणवत्ता की जांच क्वालिटी कंट्रोल की टीम के माध्यम से समय-समय पर कराने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खराब सड़कों, खड्डों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा करते हुए पात्र व्यक्तियों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाएं, भारत भूषण गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के आरके सिंह, दीन मोहम्मद, समाज कल्याण के सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नितेश कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …