Breaking News

475 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण, दो हजार मरीजों को दिया परामर्श

475 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण, दो हजार मरीजों को दिया परामर्श

मालपुरा (टोंक) – प्रियंका हार्ट केयर फाउंडेशन सोसायटी एवं अग्रवाल समाज चौरासी के संयुक्त तत्वाधान में स्व. भूली देवी धर्मपत्नि बद्री लाल जोशी की तृतीय पुण्य स्मृति के अवसर पर आज रविवार को जयपुर रोड स्थित पांडुकशिला मालपुरा में रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। समारोह में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी.एल. शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव शर्मा, जनरल मेडिसिन डॉक्टर प्रहलाद धाकड़, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष शर्मा, मस्तिष्क एवं तंत्रिका रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्यामसुंदर लक्षकार, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेंद्र व्यास, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धनराज जाट, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतीक शर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशा शर्मा, श्वास एवं अस्तमा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक गुप्ता, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललित गर्ग ने रोगियों के विभिन्न रोगों की जांच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। रक्तदान शिविर में जयपुर, मालपुरा डिग्गी, लावा, चांदसेन, सोड़ा सहित कई स्थानों के 475 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

आयोजक डॉ.जी.एल.शर्मा, डॉक्टर पीयूष जोशी, डॉक्टर आशा शर्मा, मोनिका शर्मा सहित सहयोगी संस्था शिवानी जैन मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर के नवल जैन शिवाड़ सहित अग्रवाल समाज चौरासी के अध्यक्ष अनिल सुराशाही, पदाधिकारी विनोद जैन नेवटा, राकेश जैन, मनीष जैन टोरडी, रक्तदान शिविर संयोजक कमल जैन कंदोई, नवरत्न मंडावरा, सुमित जैन, कमल शर्मा सोडा, नंदकिशोर शर्मा, इमरान, विनय शर्मा डिग्गी सहित आयोजकों की ओर से सभी रक्त दाताओं के उत्साहवर्धन हेतु रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाकर पुरस्कृत भी किया गया।

शिविर में रोटरी क्लब मालपुरा सिटी व रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन सहित 30 से अधिक विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से सहयोग दिया गया। रक्तदान शिविर में क्षेत्रीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पूर्व विधायक डॉक्टर सुरेंद्र व्यास, पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश विजय, पूर्व पालिकाध्यक्ष आशा नामा, महावीर नामा, रामप्रताप सिंह डिग्गी, राजेश चौधरी, सेंट सोल्जर शिक्षा समिति टोंक के निदेशक बाबूलाल शर्मा, अग्रवाल समाज चौरासी युवा परिषद् अध्यक्ष संजय संघी टोंक, पूर्व डीआर किशनलाल फगोडिया, सीआर रूपचंद आकोदिया, पूर्व उप प्रधान गोपाल गुर्जर, कवि आर.एल.दीपक, सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी एन.एस.जैन, जतनलाल जाट, अरूण काबरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …