जब तक मालपुरा जिला नहीं बनेगा तब तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन
मालपुरा (टोंक) – मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार 04 महीनों से मालपुरा टोड़ा की जनता धरने प्रदर्शन, आमरण अनशन और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मालपुरा को जिला बनाने की मांग पुरजोर तरीके से कर रही है । कल मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर गांधी पार्क मालपुरा से व्यास सर्किल तक एक ऐतिहासिक महारैली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरषो और युवा शक्ति ने भाग लिया । मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर व्यास सर्किल पर पुनः धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आमजन का कहना है कि जब तक गहलोत सरकार मालपुरा को जिला घोषित नही करती हैं तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।