
Chief Editor
बरसाती पानी की निकासी के लिए अगर अतिक्रमण तोडना भी पडे तो तोडेगे- पालिकाध्यक्ष सोनी


शहर के बस स्टेण्ड, महावीर मार्ग, सिन्धी कॉलोनी, ट्रक स्टेण्ड, नवीन मण्डी बाजार सहित मालपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश में ही पानी भरने की आ रही शिकायतों के निस्तारण के लिए नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी व अधिशाषी अधिकारी राजपाल बुनकर ने कल मौका मुआयना किया तथा मौके पर नालों में भरी गन्दगी मलबों को बाहर निकलवाने के निर्देश देते हुए अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने कहा कि यदि बरसाती पानी के निकास में कोई परेशानी आ रही हो और कोई अतिक्रमण तोड़ना भी पड़े तो उसे तोड़कर जनता को राहत प्रदान करेंगे।