
Chief Editor
चिकित्सा विभाग द्वारा शक्ति दिवस आयोजित
टोंक, 4 जुलाई। एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जिले की पीएचसी, सीएचसी, आंगनवाडी, उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं राजकीय चिकित्सा संस्थानों में शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत बच्चों, किशोर-किशोरियों, प्रजनन उम्र, गर्भवती एवं धात्री माताओं में एनीमिया की दर को कम करने के लिए माह के प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जाता है।