Breaking News

टोडारायसिंह में बजरी से भरे ट्रैक्टरों का आतंक, गौवंश को कुचला, आमजन में रोष व्याप्त

टोडारायसिंह में बजरी से भरे ट्रैक्टरों का आतंक, गौवंश को कुचला, आमजन में रोष व्याप्त

टोडारायसिंह (टोंक) – टोडारायसिंह शहर में पिछले कई महीनों से बजरी के ट्रैक्टर बेलगाम होकर तेज स्पीड से शहरी क्षेत्र में धड़ल्ले से निकलते हैं। यह ट्रेक्टर बस्सी घाटी रैगरान्न होते हुए ब्रह्मा अखाड़ा होते हुए सिटी में जाते हैं। जबकि ब्रह्मा अखाड़ा पर स्कूल है, घाटी रैगरान्न में स्कूल है, छोटे बच्चे निकलते हैं, मंदिर में आने जाने वाले रहते हैं। फिर भी बजरी से भरे यह ट्रैक्टर तेज स्पीड से निकल जाते हैं। आज भी एक गौवंश बजरी से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। वही घटना को लेकर आमजन में रोष व्याप्त है।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …