मालपुरा में अम्बेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए हमले को लेकर दिया धरना, मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मालपुरा (टोंक) – अम्बेडकर विचार मंच मालपुरा द्वारा
आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी मालपुरा को ज्ञापन सौंपा।
अम्बेडकर विचार मंच अध्यक्ष गजेन्द्र बोहरा ने बताया कि गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद को सहारनपुर के गांव देवबंदपुर में कुछ अराजक तत्वों ने घेर कर जान से मार देने के इरादे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। परंतु चंद्रशेखर आजाद के कमर में गोली छूते हुए निकल जाने से मामूली चोट भी आई।
उच्च श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कराई जाने की मांग करते हुए
अराजक तत्वों की पहचान करके तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। गजेन्द्र बोहरा के नेतृत्व में गांधी पार्क से कोर्ट परिसर तक विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई। और उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर बाबूलाल बैरवा, रामलाल फौजी, उमाशंकर ठागरिया, मुकेश मासलपुरिया, शशिपाल झारोटिया, नरेन्द्र फुलवारिया, रोहित वाल्मीकि, तेजपाल गोयर,हंसराज बैरवा, राजेश बैरवा, दीपक वर्मा, मनीष बैरवा, शुभम् वर्मा, कैलाश गोरखीवाल, ओमप्रकाश बैरवा, मोहन वर्मा, नोरतमल वर्मा , नन्दलाल वर्मा, राकेश वर्मा, उड़ान मानव सेवा संस्थान मालपुरा के प्रेरक नरेन्द्र कुमार वर्मा सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।