Breaking News

बरोल में सामाजिक अकेक्षण ग्राम सभा हुई आयोजित

बरोल में सामाजिक अकेक्षण ग्राम सभा हुई आयोजित

मालपुरा (टोंक) – मालपुरा उपखण्ड के ग्राम पंचायत बरोल में सामाजिक अकेक्षण की ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच हनुमान गुर्जर ने की। बीआरपी जवान जाट ने वितिय वर्ष 2022-23 में महात्मा गाँधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व 15 वां वित आयोग आदि का सामाजिक अकेक्षण किया। जिसकी रिपोर्ट ग्राम सभा में पढकर सुनाई व ग्राम सभा में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। ग्राम सभा मे वीआरपी नृसिंह राठौड़,शंकर खारोल,ओमप्रकाश बैरवा,रामनिवास बैरवा,धन्नु कंवर, ग्राम सभा प्रभारी जसवंत सिंह चौहान,ग्राम विकास अधिकारी रामलाल बैरवा, एलडीसी रामकुवार बैरवा ,समस्त वार्ड पंच व ग्रामवासी रहे मौजूद।

Check Also

तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट आमजन से सावधानी एवं बचाव की अपील

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन …