
Chief Editor
मंदिर की भूमि से पालिका प्रशासन ने हटवाया अवैध अतिक्रमण,
वार्डवासियों ने बांटी मिठाई, जताया पालिका प्रशासन का आभार।
मालपुरा (टोंक) – नगर पालिका मालपुरा के वार्ड नंबर 2 में गंवारियों के मोहल्ले में भैरुजी महाराज के प्राचीन मंदिर की जमीन पर एक अतिक्रमणकारी द्वारा अतिक्रमण करने की नियत से एक गेट निकाल दिया गया था तथा मंदिर की जमीन पर मंदिर की दीवार को तोड़कर जहां पर नींव भरी हुई है उसको क्षतिग्रस्त कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था। अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर वार्ड वासियों की ओर से 4 दिन पूर्व भी उपखंड अधिकारी, पालिका अधिशासी अधिकारी व पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी। लेकिन 4 दिन बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर आज वार्डवासियों ने नगरपालिका कार्यालय पहुंच अधिशासी अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वार्डवासियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक भूखे प्यासे रहकर धरना प्रदर्शन देते रहेंगे। इधर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राजपाल बुनकर ने अतिक्रमण की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मय होमगार्ड के जवानों व पालिका जमादार के साथ मौके पर पहुंचकर कागजी कार्यवाही करने के बाद अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिए और अतिक्रमण हटवाया गया। मंदिर भूमि से अतिक्रमण हटवाए जाने पर वार्डवासियों ने लड्डू बाँट गीत गाकर और नाच कर खुशी मनाई।
मंदिर भूमि से अतिक्रमण हटवाने पर वार्डवासियों ने पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी, पालिका ईओ राजपाल बुनकर और राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 का आभार प्रकट किया। इस दौरान पालिका पार्षद सुरेंद्र राव, महेंद्र सिंह गंवारिया, पार्षद प्रतिनिधि महेश सिंधी, निजामुद्दीन सिलार ओर होमगार्ड के जावन रामदेव, अशोक, सत्यनारायण, नरेंद्र, नाथू रहे सहित वार्डवासी मौजूद रहे।