
Chief Editor
जिला कलेक्टर ने दहलोद में किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण
टोंक, 21 जून। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने निवाई उपखंड की ग्राम पंचायत दहलोद में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर का बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप में लोगों की पेयजल, सड़क, दस्तावेजों की त्रुटियों में सुधार जैसी समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि महंगाई राहत कैंप में विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको महंगाई से राहत मिलेगी। इस अवसर पर निवाई-पीपलू विधायक श्री प्रशांत बैरवा, उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।