Breaking News

कल्याण धणी के चरणों में रखी जाएगी जिला बनाने की अर्जी

कल्याण धणी के चरणों में रखी जाएगी जिला बनाने की अर्जी

मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले तीन माह से लगातार जारी है आंदोलन

कोर कमेटी ने सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए रखा आयोजन

कोर कमेटी के साथ आमजन का बस स्टैण्ड से मंदिर तक पैदल मार्च
मालपुरा (टोंक) – करोड़ों भक्तों के आराध्य, जन-जन की आस्था के प्रतीक कल्याण धणी भक्तों की मनोरथ पूर्ति के लिए जाने जाते है। इसी विश्वास व आस्था के साथ श्री जी महाराज के चरणों में अब एक अनोखी अरजी लगाकर अरदास की जाएगी जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है। यह विशेष आयोजन प्रदोष, गुरूवार को तीर्थनगरी डिग्गी में आयोजित होगा। मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर कोर कमेटी के सदस्यों सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए अनोखे आयोजन की घोषणा की है। कोर कमेटी सदस्य जतन लाल जाट ने बताया कि प्रदोष, गुरूवार 15 जून को कोर कमेटी सदस्यों व आमजन की ओर से भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाले श्री जी महाराज के दरबार में मालपुरा को जिला बनाने की अरजी लगाई जाएगी। इसके लिए प्रात: 10 बजे डिग्गी बस स्टैण्ड पर समस्त कोर कमेटी सदस्यों सहित आमजन का एकत्रीकरण होगा तथा ढोल-ढमाकों के साथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। इस अनूठे आयोजन में डिग्गीवासियों सहित क्षेत्रवासी शामिल होंगे। मंदिर पहुंचकर श्री जी महाराज के चरणों में मालपुरा को जिला बनाने की अरजी लगाई जाएगी तथा क्षेत्र के उदासीन जनप्रतिनिधियों की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की जाएगी। जाट ने बताया कि मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले तीन माह से आंदोलन लगातार जारी है। जिसमें धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन, पैदल मार्च, जेल भरो आंदोलन, गांव-ढाणियों से जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने का क्रम लगातार जारी है। प्रदेश में नए जिलो की घोषणा के बावजूद ऐतिहासिक समृद्धता से परिपूर्ण मालपुरा की अनदेखी की गई जबकि मालपुरा हर तरह से जिला बनने के मापदण्ड पूरे करता है। बार ऐशोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम प्रकाश सैनी ने बताया कि इस आयोजन में मालपुरा बार का भी पूर्ण समर्थन रहेगा तथा बार के सदस्य भी शामिल होंगे। एडवोकेट विवेक व्यास, पूर्व सरपंच सुरेश चंद शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गालव, सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट माधू लाल जाट, भारत यात्री शत्रुघ्र शर्मा, एडवोकेट रवि कुमार जैन, पंचायत समिति सदस्य रूपचंद आकोदिया, पूर्व डीआर किशन लाल फगोडिया, लावा सरपंच कमल कुमार जैन, पूर्व सरपंच रामेश्वर चौधरी चौंसला, डीआर किशन लाल बैरवा, पूर्व सरपंच धौली सुखलाल चौधरी, एडवोकेट विष्णु, कर्मचारी नेता भागीरथ चौधरी, अम्बालाल सैनी डूंगरी कलां, किसान नेता रामबाबू अरनिया, मालपुरा पंचायत समिति उपप्रधान मूलशंकर शर्मा, उप सरपंच डिग्गी सहित जनप्रतिनिधि, कोर कमेटी सदस्य, नगरपालिका पार्षदगण सहित आमजन उपस्थित रहेंगे।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …